-->

आबकारी निरीक्षक द्वारा प्लास्टिक की बंद पड़ी पांच फैक्ट्रियों में किया औचक निरीक्षण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में आबकारी अधिकारियों ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की और कई स्थानों पर नशे के बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान 1 अभियुक्त से 36 पव्वा अवैध शराब भी बरामद की है अभियुक्त को कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।        मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी चौखंडी के पुल पर चेकिंग के दौरान अभियोक्ता मंजू पत्नी सेवक राम से 36 पव्वा अवैध शराब बरामद की इसके अलावा बलराम सिंह द्वारा फेस 2 एनएस ई जेड में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में छापा मारकर वहां पर कोई भी भंडारण का सामान नहीं मिला रबूपुरा की टीम ने चक वीरम पुर और एक अन्य गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया और नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी राहुल सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा प्लास्टिक की बंद पड़ी पांच फैक्ट्रियों में औचक निरीक्षण किया इसके अलावा लुहार्ली और गांव सै थैली की बियर की पांच दुकानों पर छापेमारी करी और इसके बाद पेरिफेरल के बील अकबरपुर कट पर चेकिंग की और इन सभी कार्यों में आबकारी अधिकारी साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ