गाजियाबाद। एसपी सिटी सेकंड की टीम लगातार क्राइम कंट्रोल करने के लिए बदमाशों की धरपकड़ मे लगी हुई है हर छोटे-बड़े क्राइम करने वाले बदमाश को लगातार जेल भेज रही है वही एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि हम क्षेत्र में कोई भी क्राइम बर्दाश्त नहीं करेंगे इसके लिए चाहे हमें दिन रात ही मेहनत क्यों ना करनी पडे पर हम क्षेत्र से क्राइम का नाम निशान खत्म कर देंगे
वही आपको बताते चलें अभी 2 दिन पहले कौशाम्बी थाना क्षेत्र के वैव सिनेमा के सामने पीठ पर गोली मारने की घटना सामने आई थी जिसमें लगभग एक महीने पहले नवाब का झगड़ा पैसों को लेकर हाशिम नामक व्यक्ति से दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में हुआ था जिसमें हाशिम ने अभियुक्त नवाब नामक व्यक्ति को कुछ लोगों के साथ मिलकर लक्ष्मी नगर की गलियों में पीटा था और पिटाई की वीडियो भी बनाई थी जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिस कारण अभियुक्त नवाब नामक व्यक्ति को अपनी बेज्जती महसूस होने लगी और उसी दिन नवाब नामक व्यक्ति ने बदला लेने की ठान ली और दस सितंबर को लक्ष्मी नगर की रहने वाली जो ममेरी और फुफेरी बहन को दस- दस का लालच देकर अपने साथ शामिल कर लिया जिसके बाद हाशिम का मोबाइल नंबर देकर अपने झूठे प्रेम के जाल में फसा कर साजिश रचने की बात कहीं जिसके बाद महिला के द्वार हाशिम से कॉल और व्हाट्सएप पर बात करनी शुरू कर दी जिसके बाद बनाई गई योजना के तहत दस सितंबर को नवाब में अपने मोबाइल फोन से शाम की वैव सिनेमा की दो टिकट बुक कर दी और जिसके बाद शो समाप्त होने से पहले एक महिला ने फोन करके हाशिम को वैव सिनेमा से ले जाने के लिए बुलाया और पूरी घटना के बारे में जानकारी यासीन को भी देती रही इसी दौरान वह भी हाशिम का इंतजार करने लगे एक महिला मित्र ने डांस कर इशारा किया और वैव सिनेमा के अंदर चली गई फिर तीनों एक साथ वैव सिनेमा से बाहर आए जैसे ही हाशिम ने बारिश की वजह से अपना फोन स्कूटी की डिग्गी में रखने के लिए डिग्गी को खोला उसी दौरान मौका पाकर यासीन और उवैश ने नजदीक से हाशिम की पीठ पर गोली मार दी और पार्किंग के रास्ते फरार हो गए वही पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनों महिलाओं को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया वही मुख्य आरोपी उवैश और यासीन जो फरार होने की फिराक में थे उनको भी 12 सितंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के पास है उक्त घटना में प्रयुक्त हुई स्कूटी वह 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ थाना कौशाम्बी प्रभारी महेंद्र सिंह, एसआई अमित सोनी, एसआई राजीव सिंह, विकास, आशीष, के साथ-साथ एसपी सिटी सेकंड की टीम मे तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल संजय सिंह, कॉन्स्टेबल अनुज मलिक, कॉन्स्टेबल संजीव गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ