दादरी। दादरी विद्युत विभाग पुरानी घटनाओं से कोई सबक न लेते हुए और दादरी में बिजली के लोहे के खंभों पर करंट से बचाव ने होने के कारण व दादरी बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण दादरी रेलवे रोड चौकी क्षेत्र के मौहल्ले में शनिवार सुबह सडक किनारे खडे बिजली के खंभो की चपटे आने से दो घोडियों की मौत सुचना पर पहुची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर घोडियो का पीएम कराया गया।
पुलिस के अनुसार खुरर्शैद निवासी गौतमपुरी बागवान मौहल्ले ने लगभग ढाई महीना पहले कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद कर्जा कर परिवार के भरणपोषण के लिए दो घोडी खरीदी थी जिनसे नगर मे बिल्डिंग मे टायल की सप्लाई भाडे का कार्य करता था। आरोप है कि शनिवार सुबह उसका लडका घोडियो को कही ले जा रहा था सुबह आठ बजे के करीब बागवाला मौहल्ले मे सडक किनारे खडे बिजली के खंभो में करंट उतरने के कारण दोनो घोडी खंभो मे उतरे करंट की चपेट में आने से दोनो घोडियो की मौत हो गयी घोडियो की मौत होने पर लोगो ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज तो पशुओं की जान गई है दुर्भाग्यपूर्ण है नंगे बिजली पोल पर जनहानि होने की पूर्ण संभावना थी बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए नगर वासियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को शान्त किया और बिजली विभाग को सूचित किया पीडित ने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत कर मुआवजै की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ