-->

प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक,पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

जेवर के छोटे से गांव गोविंदगढ़ से निकले प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक,पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई।
गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी।
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा।  जेवर के छोटे से गांव गोविंदगढ़ से निकले प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को जापान के टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक में इतिहास रच कमाल कर दिया। शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार हाई जंपर प्रवीण का मुकाबला 7 बजकर 30 मिनट पर शरू हुआ। प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 2.07 मीटर की छलांग लगाते हुए देश ही नहीं एशिया के लिए भी कीर्तिमान रच सिल्वर मेडल हासिल किया।
 प्रवीण ने शुक्रवार को रजत पदक जीत लिया। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी है। प्रवीण की जीत से न सिर्फ उनका गांव बल्कि पूरा देश गौरवांवित है।
----------------------
प्रवीण के गांव गोविंदगढ़ मैं जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह पहुंचे और उन्होंने परिवार को मुबारकबाद दी इसके अलावा उन्होंने इनके कोच को भी बधाई दी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कराई इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को बधाई दी
------------------------

ऐसे शुरू हुआ सफर 
गोविंदगढ़ के रहने वाले प्रवीण कुमार को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 2016 से ऊंची कूद का शौक लगा था। जिसके बाद स्कूल ने 2016 से ही प्रवीण कुमार को स्कूल और उसके बाद जिला स्तर पर खिलाया। प्रतियोगिताओं में लगातार जीत हासिल करने के बाद प्रवीण ने 2017 में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 22वें सीबीएसई क्लस्टर और उसके बाद नेशनल एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक हासिल किया। जिसमें प्रवीण ने 1.84 मीटर की छलांग लगाई।
2018 में प्रवीण कुमार को स्कूल की तरफ से खेलो इंडिया के तहत विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भेजा गया जहां लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्ष 2019 में दुबई में आयोजित सीनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत के साथ ही प्रवीण कुमार का चयन टोक्यो में होने वाले पैरालंपिक 2020 के लिए हुआ। आखिरकार वो दिन आ ही गया जब प्रवीण ने देश के लिए खेलते हुए अपने गांव गोविंदगढ़, जेवर, गौतमबुद्ध नगर का नाम रोशन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ