साइट 5 ग्रेटर नोएडा में जबरदस्त जलभराव। उद्यमियों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो करेंगे पलायन,यूपीएसआईडीसी नहीं करती कार्यवाही।
ग्रेटर नोएडा। साइट -5 यूपीएसआईडीसी कासना ग्रेटर नोएडा में रोड एवं सीवर के सम्बंध में उद्यमियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा है कि जलभराव के कारण इनका अपनी फैक्ट्री तक जाने के लिए रास्ता नहीं है जिससे वह खुद और उनकी लेबर फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रही है जिससे काम कारोबार बिल्कुल ठप है इस बारे में उद्यमियों का कहना है की साइट -5 इंडस्ट्रीयल एरिया में पिछले ५ वर्षों से कोई कार्य नहीं किए गये । यहा पर सीवर एवं रोड पूरी तरह से ख़स्ता हाल स्थिति में है । हम लोग अपने फ़ैक्टरी तक पहुँचने में असमर्थ है । 3-4 फ़िट तक पानी भरा हुआ है। यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से कई बार कार्रवाई की मांग की है पर कोई सुनवाई नहीं होती है। वर्तमान में स्थिति बहुत ही दुखद एवं दयनीय है इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री से उचित कार्यवाही करने की मांग की है उनका कहना है कि जल्द ही सरकार कोई कार्रवाई करे अन्यथा उद्यमी इतने परेशान है कि पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
0 टिप्पणियाँ