-->

एनटीपीसी दादरी में हिंदी दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
दादरी। एनटीपीसी दादरी में हिंदी दिवस 14 सितंबर, 2021 का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक दादरी बी एस राव एवं विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष, वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार उपाध्याय ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में श्री राव ने संचार एवं कार्यालय के कामकाज में हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से अपने कामकाज अधिक से अधिक हिंदी में करने का अनुरोध किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कुमार यादव ने अपने संबोधन में हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिंदी के लिए हमें राष्ट्रीय सोच बनाने की आवश्यकता है। हिंदीभाषी लोगों को अनिवार्य रुप से दक्षिण अथवा उत्तर पूर्व की भाषा भी सीखनी चाहिए। इस अवसर पर यादव ने आहवान किया कि हमें भाषा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होना पडे़गा। समारोह में एनटीपीसी दादरी में 1 से 14 सितंबर, 2021 के दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध, हिंदी भाषण, चित्र अभिव्यक्ति आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राव एवं यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कार विजेताओं में कर्मचारियों सहित सीआईएसएफ के जवान, गृहिणियां, स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण, सीआईएसएफ कमाण्डेंट आर पी सिंह सहित एनटीपीसी दादरी के वरिष्ठ अधिकारीगण, महिलाओं, बच्चों एवं विद्युत नगरवासियों की गरिमामयी उपस्थिती रहीं तथा ऑनलाइन माध्यम से भी एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों ने समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप प्रबंधक राजभाषा आलोक अधिकारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ