-->

डेंगू से डरें नहीं, जागरूक हों और सतर्कता बरतें, भरपूर उपलब्ध हैं दवायें-जिलाधिकारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, बृजेश यादव संवादाता कासगंज ।
कासगंज। 439 टीमें तैनात, अब तक 143510 घरों का कराया गया है सर्वे-सीएमओ
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद में बुखार और डेंगू के प्रकोप को गंभीरता से लेते हुये जनता से कहा है कि बुखार और डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है। जिले में भरपूर मात्रा में दवायें उपलब्ध हैं। चिकित्सकों की टीमें लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भेजकर टेस्टिंग तथा दवाओं का वितरण कराया जा रहा है। समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान युद्वस्तर पर संचालित है। जलभराव हटाने का कार्य किया जा रहा है। एण्टी लार्वा के छिड़काव, फोगिंग कराने तथा साफ सफाई कराने के निर्देश समस्त ईओ व डीपीआरओ को दे दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से भी सफाई कार्य कराने, सड़क किनारे से झाड़ियां हटाने, जलभराव हटाने आदि की व्यवस्था करा दी गई है। ब्लाक गंजडुण्डवारा के संवेदनशील क्षेत्र ग्राम गनेशपुर में विशेष रूप चिकित्सकों की टीम भेजी गईं। हेल्थ कैम्प लगवाकर मलेरिया व डेंगू आदि की जांच कराकर विभिन्न रोगों के लक्षणयुक्त रोगियों को निःशुल्क दवाओं का वितरण कराया गया।  
        जिला चिकित्सालय में डेंगू कंट्रोल रूम सक्रिय है। डेंगू के सम्बन्ध में कोई भी सूचना हो तो तुरंत कन्ट्रोल रूम के मोबा0 नं0 8445154808 तथा 8791292672 एवं वाट्सएप नं0 8791392672 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि रोगों से बचाव हेतु अपने आसपास साफ सफाई रखें और ऐहतियात बरतें। घरों में टायर, वर्तनों, कूलरों की टंकियांे में पानी न रखें। मच्छर न पनपने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनंे। हैण्डपम्पों के आस-पास कीचड़ व जलभराव न होने दिया जाये। घरों के आसपास की नालियों की सफाई करा दें। मच्छरों से बचाव करें।                       मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि 07 सितम्बर 2021 से निरंतर घर घर सर्वे कराया जा रहा है। जिसमें 439 टीमें लगी हुई हैं। अब तक 143510 घरों का भ्रमण किया गया है। जिनमें बुखार के 368, सर्दी, जुकाम, खांसी के 212, सांस लेने में परेशानी के 09, टीबी के 14, मलेरिया के 07 तथा डेंगू के लक्षण वाले 21 मरीज मिले हैं। मंगलवार को सभी ब्लाकों केे लगभग 21 ग्रामों तरसी, गनेशपुर, कैण्डी, प्रह्लादपुर, नगला राम चन्द्र, देवरी, गंगा गढ़, बघेला, अल्लीपुर बरबारा, दतलाना, लहरा, हुण्डा, शेरपुर, भरतपुर, बरईपुर, बदनपुर, वाहिदपुर माफी, करमपुर आदि में चिकित्सकीय टीमें भेजकर जांच एवं निरोधात्मक कार्यवाही की गई।  134 ग्रामों में एण्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया है तथा नगरीय क्षेत्रों में फोगिंग कराई जा रही है।
उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु ऋण चाहिये,                     तो 25 सितम्बर तक करें आवेदन।
कासगंज: सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु ऑन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
         उक्त जानकारी देते हुये उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु अधिकतम 25 लाख रू0, सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना हेतु 10 लाख रू0 का ऋण एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय की इकाई स्थापना हेतु 02 करोड़ रू0 तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। पात्रता हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु व शैक्षिक योग्यता योजनावार है।
 जनपद के ऐसे बेरोजगार जो अपने स्वयं की उद्यम, सेवा, व्यवसाय की इकाई स्थापित करना चाहते हैं वे 25 सितम्बर 2021 तक चउमहचमचवतजंस/ाअपबण्हवअण्पद एवं कपनचउेउमण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार लाभार्थी को अनुदान प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये इसमाईपुर रोड स्थित कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कासगंज से संपर्क किया जा सकता है।
जनपद के 23 केन्द्रों पर हो रही है आईटीआई परीक्षा, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा जनपद के 23 राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं स्वकेन्द्र पर 13 सितम्बर से 18 सितम्बर 2021 तक सम्पन्न होनी है। परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाये रखने व अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। अर्थात सभी 23 परीक्षा केन्द्रों पर 23 अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर दिया गया है। सभी तैनात अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। राजकीय आईटीआई कासगंज के प्रधानाचार्य को परीक्षा का नोडल बनाया गया है।
चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सुपोषण के लिये योगा एवं आयुष के महत्व पर हुये कार्यक्रम।
कासगंज: सरकार द्वारा माह सितम्बर 2021 को चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिये पोषण अभियान संचालित है। पोषण माह के दौरान स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की स्थापना, बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण तथा योगा एवं आयुष सत्रों का आयोजन तथा कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनका अनुश्रवण कर उन्हें पौष्टिक आहार व उचित उपचार के द्वारा स्वस्थ कराया जायेगा।
जिसके अन्तर्गत जनपद कासगंज की समस्त बाल विकास परियोजनाओं क्रमशः अमॉपुर, गंजडुण्डवारा, कासगंज, पटियाली, सहावर, सिढ़पुरा, सोरोें में सितम्बर 2021 माह को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत वर्तमान सप्ताह 08-15 सितम्बर 2021 तक सुपोषण के लिए योगा एवं आयुष का महत्व के बारे मे आज 14 सितम्बर को जनपद की बाल विकास परियोजनाओं क्रमशः सोरों, कासगंज, पटियाली, सहावर, अमॉपुर, गंजडुण्डवारा के ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों द्वारा सामूहिक रुप से जनसमुदाय के साथ बैठक कर साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य, पोषण का आपस में क्या महत्व है, के विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम में समस्त मुख्य सेविकाओं एवं ऑगनबाड़ियों सहित किशोरी लाभार्थियों एवं अन्य जनसमुदाय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पंचायत सहायक की भर्ती से सम्बन्धित आपत्ति हो तो 20 सितम्बर तक शिकायत दर्ज करायें।
कासगंज: जनपद की ग्राम पंचायतांे द्वारा पंचायत सहायक/एकाउण्टेंट कम डाटा एण्ट्री आपरेटर के पदों पर चयन करते हुये प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति को पात्रता/अर्हता के परीक्षण एवं नियुक्ति हेतु संस्तुति के लिये उपलब्ध कराये गये हैं। उक्त पंचायत सहायक की भर्ती के सम्बन्ध में विभिन्न स्तरों पर शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं, जिसके दृष्टिगत नियुक्ति की संस्तुति से पूर्व उक्त विषय से सम्बन्धित व्यक्तियों की समस्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाना आवश्यक है।
         जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि पंचायत सहायक की भर्ती से सम्बन्धित व्यक्तियों को यदि कोई आपत्ति हो तो अपनी लिखित आपत्ति जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय अथवा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय या जिलाधिकारी कार्यालय कासगंज में 20 सितम्बर 2021 की सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आज।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मंे आज 15 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं पर आधारित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किये हैं।                              

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ