फ्यूचर लाईन टाईम्स सुंदरलाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी
गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी से प्रभावित गांव के किसान आज दिनांक 24 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को दादरी तहसील में एसडीएम आलोक कुमार से मिले जिसमें किसान उत्थान सेवा समिति और भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन ने मजबूती से अपनी बात रखी जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपवास और अनूप राघव रसूलपुर का कहना है कि काफी लंबे समय से यह लड़ाई चली आ रही है एनटीपीसी से प्रभावित किसान परेशान हैं जिसमें समान मुआवजा और रोजगार की लड़ाई 28 साल से चली आ रही है एनटीपीसी के अधिकारियों से शासन प्रशासन से बराबर वार्ता चली आ रही हैं जिसमें एक शांतिपूर्वक संकेतिक धरना एनटीपीसी के गेट पर 6 सितंबर को हुआ था जिसमें एसडीएम आलोक कुमार की अध्यक्षता में उन को सौंपा गया था उन्होंने विश्वास दिलाया कि 15 दिन के अंदर हल कर दिया जाएगा लेकिन आज वार्ता हुई है तो
उन्होंने 29 तारीख को कुछ ना कुछ समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया है अगर ऐसा नहीं होता है तो रूपवास बाईपास पर एनटीपीसी द्वारा हो रही निर्माण को किसान रोकने का काम करेंगे इस मौके पर गोपाल शर्मा धूम सिंह भगत जी सुरेश प्रधान रविंदर भाटी नरेंद्र नागर धूम सिंह आशीष सिंघल डूंगर प्रधान यशपाल परमाल भाटी योगेश भाटी शमशाद सतीश अनिल रविंद्र सुभाष कर्मवीर मनिंदर बीडीसी आदि गांव के किसान मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ