फ्यूचर लाइन टाइम्स संवाददाता, धौलाना।
धौलाना।रविवार को युवा मंगल दल द्वारा गांव कंदौला में 16 सौ मीटर की दौड प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें गांव डहाना निवासी ज्ञानेश ने प्रथम स्थान हासिल किया। करीब दौ सो युवाओं ने दौड प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ओमपाल राणा ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभा निखरती हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। जिससे युवा प्रफुल्लित नजर आए।मंगल दल के ग्राम अध्यक्ष कपिल सिसौदिया व महिला अध्यक्ष उमा सिसौदिया ने बताया कि दौड प्रतियोगिता में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों से आए सैकडों युवाओं ने भाग लिया। कई बार की दौड के बाद 35 युवाओं को फाइनल दौड के लिए चुना गया। जिनमें प्रथम स्थान पर डहाना का ज्ञानेश, दूसरे स्थान पर गांव सिखैडा निवासी लवी, तीसरे स्थान पर नंदपुर निवासी आर्ची रहे। तीनों को पुरस्कार, शील्ड व मैडल प्रदान करके मुख्य अतिथि सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हापुड ओमपाल राणा ने सम्मानित किया। उनके साथ विचार क्रांति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल राणा ने भी शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर भूरा, अंकुश, ठेकेदार, सचिन, पवन, गौरव सहित करीब 18 अन्य युवाओं को सांत्वना पुरुस्कार दिए गए।
ओमपाल राणा।
0 टिप्पणियाँ