-->

जेएमटी ने उगाही सिंडिकेट चलाने हेतु रखे हुए है दो प्राइवेट लड़के !

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट। 
गाजियाबाद:-साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लाजपत नगर बिजली घर पर तैनात जेएमटी द्वारा खुलेआम उगाही का सिंडिकेट चलाया जा रहा है। जिसकी भनक बिजली घर में बैठे आला अधिकारियों को भी भली-भाँति है। बावजूद इसके कोई भी उच्चाधिकारी जेएमटी पर किसी भी प्रकार की विभागीय/कानूनी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
इसी क्रम में सूत्रों द्वारा प्राप्‍त सूचनानुसार एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें जेएमटी जो मीटर लैब में तैनात है के द्वारा लाजपत नगर बिजली घर के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कॉलोनीयों के निवासियों के घरों में खराब मीटर को बदलवाने का काम करता है। 
उपभोक्ता खराब मीटर बदलवाने हेतु विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत पंजीकृत करवाता है। जिसके बाद यह शिकायत मीटर लैब  में आती है फिर जेएमटी उपभोक्ता के यहां पर नया मीटर लगवाने के लिये अपने प्राइवेट लड़कों ईमरान व अनिल कुमार को भेज देता है। 
जेएमटी ने हर मीटर की कीमत तय कि हुई है जिसमें घरेलू मीटर को चेंज करने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपए और 3 फेस मीटर के 15 सौ से 2 हजार रुपए तय किए हुए हैं। अगर कोई उपभोक्ता इन प्राइवेट लड़कों इमरान व अनिल कुमार को तय की गई कीमत से पैसे कम देता है या नहीं देता है तो यह लोग उसका मीटर लगाने में आनाकानी करते है। 
अगर इन्होंने मीटर कम पैसे लेकर लगा भी दिया तो यह उपभोक्ता को साफ धमकी देकर कहते हैं कि सीलिंग रिपोर्ट लेने तो आखिर हमारे पास ही आओगे तब देखते हैं कि तुम पैसे कैसे नहीं देते हो। 
यहां ताज्जुब तो यह है कि जेएमटी और उसके द्वारा रखे गये प्राइवेट लड़कों इमरान व अनिल कुमार की इन सभी कारस्तानीयों का पूर्ण ज्ञान लाजपत नगर बिजली घर में बैठे अधिकारियों को भी भली-भांति है। बावजूद इसके क्यूँ वह इन तीनों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही करने से आज तक बचते आये हैं, यह एक सोचनीय विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ