-->

तेरहवीं उत्तर प्रदेश प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक हुआ समापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी।
दादरी। दादरी में स्थापित सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी में चल रही तेरहवीं उत्तर प्रदेश प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक समापन हो गया, समापन के साथ-साथ पुरस्कार वितरण समारोह भी था जिसमें दादरी के विधायक तेजपाल नागर, उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के महासचिव जीएस सिंह, उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र मोहन, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट पीटी रघुनाथ और मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव मेंबर पार्लियामेंट जौनपुर लोकसभा अध्यक्ष रहै।
दादरी में हुए इवेंट में 1968 बच्चों ने पूरे प्रदेश से प्रतिभाग किया और 98 पर्सेंट  बच्चों ने 26 तारीख से लेकर 1 अक्टूबर तक होने वाली लखनऊ में यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी के शूटर्स युवराज चौधरी राहुल चौधरी अभिनव करण ठाकुर ने इस कंपटीशन में तीन गोल्ड 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल एकेडमी के लिए जीते। चैंपियनशिप अपने आप में अनूठी रही क्योंकि दादरी का पहला ऐतिहासिक समय था और कोविड के चलते सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी और उसकी पूरी टीम ने नोएडा पुलिस के सहयोग से और किसी बीमारी से फ्री करने में सफलता प्राप्त की। पूरे प्रदेश से बच्चों ने हैंडीकैप, वेटरन, सब यूथ, यूथ, सीनियर कैटेगरी में प्रतिभाग किया।
 माननीय सांसद श्याम सिंह यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन लखनऊ ने यह घोषणा भी की कि जल्द ही सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी को 1 नेशनल लेवल कंपटीशन दिया जाएगा जिसकी तारीख नवंबर के पहले और दूसरे  सप्ताह में होगी। इस कंपटीशन का नाम है दिग्विजय सिंह मेमोरियल ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप जो एयर और स्माल बोर में होगी जिसका आयोजन सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी और उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन मिलकर करेंगे। यह चैंपियनशिप जो अभी प्री स्टेट हुई है यह दादरी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। अध्यक्ष ने शूटिंग रेंज की तारीफ करते हुए कहा यह हेरिटेज रेंज है और इसमें बहुत जल्दी जल्दी अच्छे-अच्छे कंपटीशन होते रहेंगे और दादरी के क्षेत्र से शूटर बड़े स्तर पर  देश का प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें इस एकेडमी की पूरी प्राथमिकता रहेगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन करने में सहयोगी रहे आलोक सिंह कमिश्नर पुलिस प्रत्येक दिन नजर रख रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ