-->

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे अधिवक्ता।

पुलिस की अभद्रता के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन जारी, मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे अधिवक्ता।
शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
गौतमबुद्धनगर। नोएडा की फेज दो थाना पुलिस के खिलाफ जिला न्यायालय के वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सोमवार को पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के वकील पुलिस के खिलाफ हड़ताल पर रहे। जिला न्यायालय में सोमवार को वकीलों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को अधिवक्ता नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने बताया नोएडा फेज दो थाना पुलिस द्वारा अधिवक्ता महेश नागर के साथ अभद्रता और अवैध हिरासत में रखने के मामले में सोमवार को पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के वकील हड़ताल पर रहे। जिला न्यायालय में बैठक का आयोजन कर पुलिस की घोर निंदा की गई। इस दौरान वकीलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंगलवार को नोएडा सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वहीं न्यायालय के सभी वकीलों के चैंबर बंद रहेंगे। वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे। इस बारे में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने बताया धरना स्थल पर सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की मंगलवार को सभी अधिवक्ता साथी पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे और न्यायालय परिसर में सभी अधिवक्ता अपने चेम्बर्स बंद रखेंगे,जब तक दोषी पूलिस कर्मियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन जारी रखेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ