उन्नाव - शुक्लागंज श्री नगर में श्री शनिदेव मंदिर और श्री सन्तोषी माता मंदिर में बुढ़वामंगल के अवसर पर श्री बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार,सुंदरकांड पाठ एवं हवन पूजन का कार्यक्रम के साथ विशाल भंडारा हुआ।
बुढ़वा मंगल उत्सव हनुमान जी के वृद्ध / बूढ़े रूप को समर्पित है। यह उत्सव भाद्रपद / भादौं माह के अंतिम मंगलवार को आयोजित किया जाता है, जिसे प्रचलित भाषा में बूढ़े मंगल के नाम से भी जाना जाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार बुढवा मंगल कई मत है उन्ही में से एक मत यह भी है की महाभारत काल में हजारों हाथियों के बल को धारण किए भीम को अपने शक्तिशाली होने पर बड़ा अभिमान और घमंड हो गया था। भीम के घमंड को तोड़ने के लिए रूद्र अवतार भगवान हनुमान ने एक बूढ़े बंदर का भेष धारण कर उनका घमंड चूर-चूर किया आगे यही दिन आगे चलकर बुढ़वा मंगल कहलाने लगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्नाव युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष भानु मिश्रा, गंगाघाट चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता, हरीराम शुक्ला, मोहित शुक्ला, डब्बू जायसवाल आदि विशिष्ट रूप से मौजूद रहे।
और साथ रुद्र युवा समिति के कार्यकर्ता सर्वेश तिवारी, अमित शुक्ला, मोहित त्रिपाठी, अरुण तिवारी, ऋषभ पाण्डेय, बउवा सिंह,बजरंगी, गौरव, शिवम, प्रभातचेतन, राज, हितेश, आशीष आदि भक्तगण मौजूद रह कर प्रसाद ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ