-->

शिक्षक देवता है जो समाज का कल्याण करता है और राष्ट्र निर्माण कर देश की नींव को मजबूत करता है। दिनेश शर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। 
दादरी । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एंव शिक्षा मंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक देवता है  जो समाज का कल्याण करता है । और राष्ट्र निर्माण कर देश की नींव को मजबूत करता है। गांव धूममानिकपुर स्थित केशव माधव लां कालेज में शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होने कहा कि पूर्व के समय नकल करने के लिए विधार्थियो के टेंडर होते है । और कई-कई जिलो में थोक के भाव मोटी रकम लेकर परीक्षायें कराई जाती थी तथा अन्य स्थानो से लोग परीक्षाओ में हिस्सा लेते थे । परीक्षाओ की उत्तर पुस्तिकाओ में परिवर्तन किया है । नकल विहीन परीक्षाओ के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है और कहा कि जातिवाद , परिवारवाद  का नारा देने वालो को जनता ने सबक सिखा दिया है । प्रदेश को साम्प्रदायिक आग मे दहकता था । अब साढे चार साल में एक भी साम्प्रदायिक दंगा और जातीय दंगा नही हुआ है । सावन के माह व शिव रात्री पर कावडिया जुलूस नही निकालते थे । अयोध्या में मर्यादा पुरूस्त्तोम राम लला का दीप उत्सव होने पर हेलीकाप्टर से माता सीता, राम और लक्ष्मण उतरते है । सरयू के घाट पर दीप का प्रजल्वन होता है। काशी में विश्नाथ का परचम लहराता है । मथुरा व्रदावन हरे राम हरे क्रष्ण होता हैं। साधू की होली का पर्व मनाया जाता है । राम लला आयेगे और मन्दिर वही बनायेंगे। और कहा कि शिक्षा से प्रबुद्ध वर्ग और विधार्थी भाजपा को आशा के साथ देख रहाहै । समय से परीक्षा और समय से परिणाम लाया जा रहा है । विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है । वित्तविहीन शिक्षको को अशं कालिक दर्जा दिया गया है । साथ ही इनका भुगतान भी आन लाइन करा दिया है । सम्मेलन में सांसद डाक्टर महेश शर्मा , राज्य मंत्री नबाबसिंह नागर , विघायक तेजपाल सिंह नागर , धीरेन्द्र सिंह , उमेश द्धिवेदी , सुनील भडाना उपस्थित रहै। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ