दादरी । युवाओं को रोजगार एवं बढ़ा हुआ मुआवजा तथा 10% विकसित प्लॉट तथा विकास की मांग को लेकर किसानों ने चिठेहरा गांव में पंचायत कर शिवनाडार यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार का किया घेराव, सभी मांगों पर बनी सहमति,15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर दी दोनों गेटों का घेराव करने की चेतावनी।
यूपीएसआईडीसी द्वारा शिव नाडार यूनिवर्सिटी के लिए वर्ष 2007 में किए गए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित चिटहरा एवं दतावली आदि गांवों के किसानों ने ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर आज दादरी के ग्राम चिटहरा में पंचायत का आयोजन किया और उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार गांव से शिव नाडार यूनिवर्सिटी तक पैदल मार्च कर मुख्य द्वार का घेराव किया।
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया पूर्व में हुए आंदोलन के दौरान दिनांक 27 जनवरी 2013 को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा एवं 10% विकसित भूखंड दिए जाने तथा प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार दिए जाने व गांवो का विकास ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर किए जाने की बात को लेकर लिखित समझौता हुआ था, जिसके अनुसार अधिकतर किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा तो दिया गया परंतु अन्य मांगों पर बार-बार समय मांग कर वादाखिलाफी की जा रही थी जिसके कारण पीड़ित किसानों ने आज शिवनाडार यूनिवर्सिटी का घेराव किया इस दौरान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर ही यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक और शिवनाडार यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीएम दादरी और एसीपी दादरी के समक्ष सभी मांगों को जल्द पूरा करने की सहमति दी। इस सम्बंध में बुधवार 8 सितंबर को एसडीएम कार्यालय में मीटिंग होगी और जल्द सभी मांगों पर एक साथ कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
अधिकारियों के उक्त आश्वासन पर किसानों ने शाम को धरना प्रदर्शन स्थगित किया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि दिए गए वायदे अनुसार 15 दिन में सभी मांगों पर प्रगति नहीं होती है तो इस बार एक साथ युनिवर्सटी के दोनों गेटों का घेराव किया जाएगा।
मौके पर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के नेता डी. के. शर्मा फरीदाबाद, किसान नेता मनवीर भाटी बिसरख, डा. अरविन्द नागर, भीम सिंह भाटी, श्यामी नंबरदार, राजवीर मास्टर जी पल्ला, फिरे भाटी, सपा नेता व दादरी ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप भाटी, रण सिंह भाटी, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राजेंद्र फौजी, प्रधान मनीष भाटी, चिटहेरा, बलराज प्रधान दतावली, रालोद नेता चमन भाटी, संजय नेता जी बोड़ाकी, सैंकी भाटी बी डी सी, रितेश भाटी, दाताराम फौजी, ध्यान सिंह फौजी चाचा लिखीराम भाटी, कृष्ण भाटी, साहबराम कठेहरा, अरुण भाटी, नितेश अधाना, देवेंद्र भोगपुर, रामरतन नागर, जयकिशन नवादा, बृजमोहन, विनय भाटी, राहुल आर्यन, महेश बाल्मीकि, आदि सहित सैकड़ों किसान व महिलाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ