-->

डेंगू से लड़ने के लिए खीरों सीएचसी प्रशासन ने कसी कमर।

हसीब अली,तहसील सवांददाता लालगंज रायबरेली, फ्यूचर लाइफ टाईम्स।
खीरों रायबरेली।  एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में  डेंगू बहुत ही तेजी से अपने पैर पसार रहा है वही डेंगू की चपेट में आने से कई बच्चों को अपनी जाने भी गवानी पड़ी इसी को लेकर रायबरेली जिले के खीरो में बारिश के बाद बढ़ने वाले संक्रमण को देखते हुए और जमा पानी से उत्पन्न मच्छरों के काटने से बीमारियों के चलते चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया हैं आपको बता दे कि विभागीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के सारे इन्तिजाम कर लिए गए है वही डेंगू की रोकथाम के लिए  सीएचसी प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी हैं ।
वही इस संबंध में खीरो सीएचसी का जायजा लिया तो वह पर तैनात डॉ. सुनील यादव ने बताया कि  बुखार से पीड़ित होने वाले मरीजो के लिए इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं जहाँ पर वो डॉक्टरों की सलाह के बाद अपनी जांच भी करा सकते हैं  वही हमारे यहाँ डेंगू को देखते हुए सारी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं जिसमे पाँच बेडों सहित मरीजो को मच्छरदानी का भी प्रबंध किया गया है जिससे किसी दूसरे को भी इसके लक्षण न होने पाए साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ पर अभी तक कोई भी ड़ेंगू मरीज नही आया है फ़िलहाल अभी तक तो मलेरिया और टायफाइड के ही मरीज आ रहे हैं जिन्हें हमारा पूरा स्वास्थ्य विभाग अच्छी तरह से उनका इलाज कर  रहा है और ड़ेंगू से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ