फ्यूचर लाईन टाईम्स:- राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर:-आपको बता दें कि आज ब्लॉक परिसर बुढ़ाना पर गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जागरूकता स्टाल लगाए गए और नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से कोविड टीकाकरण कैंप, कोविड जांच के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बुखार की जांच का स्टॉल एवं आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए आयुष्मान मित्र की सुविधा,परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी के लिए महिला चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ स्टाफ नर्स की सुविधा एवं मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए पुरुष चिकित्साधिकारी के साथ-साथ दवाई वितरण के लिए फार्मासिस्ट की भी सुविधा मेले में स्टालों पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डॉ.सोनू कश्यप के नेतृत्व में की गई। पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुए डॉ.सोनू कश्यप ने बताया कि आज संपूर्ण जनपद में गरीब कल्याण दिवस सभी ब्लॉक में मनाया गया है इसी क्रम में बुढ़ाना ब्लॉक में भी गरीब कल्याण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने स्टाल लगाकर बढ़-चढ़कर मेले में भागीदारी की और मेले में आए नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बीमार व्यक्तियों की जांच के बाद दवाई भी दी गई। डॉ.सोनू कश्यप के नेतृत्व में आज डॉ.शिबा चौहान (महिला चिकित्साधिकारी), डॉ.फैसल (चिकित्साधिकारी), अमरदीप सिंह पुंडीर (फार्मासिस्ट), पारसमणि शर्मा (स्टाफनर्स),वैशाली (आयुष्मान मित्र),पुनीत राठी( लैब टेक्नीशियन) ममता(ANM),अंजना(ANM), पारुल जोहरी(BMC),महबूब(BMC),नाजिम, मोहित, कुणाल आदि टीम के सदस्य रहे।
0 टिप्पणियाँ