टाण्डा। दिल्ली निवासी राबिया की जघन्य हत्या से आक्रोशित गाज़ी फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की हलाकि कैंडल मार्च को तलवापार में ही रोक कर एस डीएम टाण्डा अभिषेक पाठक ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि ज्ञापन को माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी भेज दिया जाए गा
गुलाम दस्तगीर अंसारी लोगों को संबोधित करते हुए बताया की राबिया 21 वर्ष दिल्ली के लोकायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में नौकरी करती थी। उसकी बेहद जघन्य तरीके से हत्या की गई। उसके पूरे शरीर को चाकुओं से गोदा गया। देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हम लोग हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। और हम लोग हत्यारों को फांसी पर लटकाने की मांग करते है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर निकल रहे थे की उन्हें तलवापार गेट पर रोक ज्ञापन ले लिया गया इस दौरान मुख्य रुप से गुलाम दस्तगीर अंसारी सेसादाब खान ,नूर मोहम्मद,आदिल रशीद,शमशुल कमर, उजेर अहमद,नदीम अख़्तर,शाहबाज गांधी,एडोकेट मोहम्मद अकबर,एडोकेट परवेज अहमद, एडोकेट मोहम्मद,अशरफ कारी मुकर्रबीन अहमद,शमशुदोहा,खालीकुज्जमा, सेराज अहमद,आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ