दादरी/ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर आर्थिक नगरी कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश का जिला है अत्यधिक अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार को गौतम बुद्ध नगर को कमिश्नरी बनाया गया। जहां पुलिस को शालीनता के साथ रहते हुए कानून का पालन कराना चाहिए लेकिन पुलिस की लापरवाही और आए दिन हो रही पुलिस के द्वार आम जन से दुर्व्यवहार को देखते हुए आमजन डरा हुआ व काफी रोष है। जिला गौतम बुध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने बताया कि ग्रेटर नोएडा फेस टू प्रकरण अधिवक्ता के साथ की गई पुलिस द्वारा बदतमीजी के कारण जिला न्यायालय में अधिवक्ता गण कार्य से विरत रहे और संभावित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिवक्ता संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को भी कार्य से विरत रहने की संभावना है ।
वहीं दूसरी तरफ दादरी नगर के होटल संचालक के खिलाफ रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का मामला, होटल संचालक पुलिस के खिलाफ बैठा धरने पर, कोतवाली के सामने अपने होटल पर बैठा धरने पर, धरने में दादरी विधायक भी हुए शामिल, पीड़ित पुलिस पर तीन मिनट अधिक होने पर कार्रवाई करने का लगाया आरोप, मामले को लेकर विधायक ने फ़ोन पर डीसीपी से की बात, पुलिस ने देर रात होटल संचालक पर रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर की थी कार्यवाही, दादरी कोतवाली के सामने का मामला। व्यापारी के साथ हुई बदसलूकी से व्यापारी को ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे पुलिस द्वारा उसका एनकाउंटर किया जाएगा जिससे दादरी व्यापारी वर्ग काफी डरा, सहमा एवं आक्रोश में है गौतम बुद्ध नगर की पुलिस के व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा है गौतम बुद्ध नगर की पुलिस बगैर लगाम के कार्य कर रही है। जहां पर मुख्यमंत्री और कमिश्नरी का नियंत्रण खत्म सा दिखाई देता है
0 टिप्पणियाँ