गौतम बुद्ध नगर:- आज दिनांक 18 सितंबर दिन शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास के नेतृत्व में एसडीएम आलोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसान नेता राजकुमार उर्फ लीलू रूपवास का कहना है कि हमारे गौतम बुध नगर में जिन गांव की प्रधानी खत्म हो गई है उन गांव के वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन सूरजपुर विकास भवन से लेकर शासन तक डाटा हटा दिया गया जिस वजह से नहीं तो वृद्धा पेंशन का फार्म भरा जा रहा है ना ही विकलांग पेंशन का फार्म भरा जा रहा है ना ही विधवा पेंशन का फॉर्म भरा जा रहा है और जो 30,000 के फार्म भरा जाता है जिसके पति की मृत्यु हो जाती है उसको 1 साल के अंदर फार्म भरना होता है अगर वह फार्म 1 साल के अंदर नहीं भरा जाता है तो उसको राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना नहीं मिल पाती इसीलिए गौतम बुध नगर में गांव जैसे रूपवास आम का कैलाशपुर पाली पल्ला मकोड़ा श्योरजपुर खेड़ी भनौता आदि गांव के नाम जोड़े जाएं ताकि माननीय प्रधानमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री द्वारा जो लाभ योजना मिल रही है उनको नहीं मिल पा रही हैं अगर जल्द ही इन गांव का डाटा नहीं चढ़ाया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन अंबावत आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी ज्ञापन देने में सुरेश प्रधान अनूप राघव गोपाल शर्मा मनिंदर बीडीसी परमाल भाटी रविंद्र भाटी राजीव सिंघल आदि किसान मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ