ग्रेटर नोएडा/गाजियाबाद । राम शरण नागर एडवोकेट, राष्ट्रीय महा सचिव
अखिल भारतीय गुर्जर महा सभा।
उप अध्यक्ष, सम्राट मिहिर भोज गुर्जर विद्या सभा, दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की UPSE द्वारा आयोजित परीक्षा 2020 में 112 वां रैंक प्राप्त करने पर इंजीनियर आदित्य सिंह भाटी पुत्र मास्टर आजाद सिंह भाटी एवं प्रिन्सिपल शांति देवी निवासी ग्राम डेवटा, ज़िला गौतमबुद्ध नगर हाल निवासी मकान न - 1183 /3 वसुंधरा, ज़िला गाजियाबाद का उनके निवास पर पहुंच कर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। आदित्य भाटी एवं उसके माता पिता और बहन कुमारी रिचा सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई l इस अवसर पर शिव दत्त सिंह इंजीनियर, पूर्व प्रधानाचार्य और गुरु धर्मपाल सिंह नागर, रोहित कुमार बिछुड़ी, आदि अनेक गण मान्य लोग उपस्थित थे। आदित्य भाटी ने स्वयं ही I. P. S बनने का विकल्प चुना है जबकि प्राप्त रैंक के अनुसार उनका चयन I. A. S मेें हो जाता l
इंजीनियर आदित्य सिंह भाटी इससे पहले भी पिछली UPSE 2019 की परीक्षा में भी सफ़लता प्राप्त कर ली थी लेकिन रैंक 500 के आसपास था इसलिये पुनः परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की l
इस समय आदित्य भाटी भारतीय वन सेवा में मध्य प्रदेश में तैनात हैं l वे I. I. T से B. Tech हैं। आदित्य भाटी के राष्ट्रीय सेवा में चयन होने से हम सब गौरवान्वित हैं l उन्होंने अपने परिवार, गाँव एवं हमारे गुर्जर समाज का नाम रोशन किया है l
भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्री आदित्य भाटी दीर्घ आयु हों, हमेशा स्वस्थ्य रहे और ईमानदारी से देश सेवा करें ।
0 टिप्पणियाँ