फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र। महाराष्ट्र वसई। वसई विरार महानगर पालिका द्वारा वसई विरार में कई जगहों पर वैक्सीनेशन के स्पेशल कैंप लगाकर कोविड-19 की पहली और दूसरी डोज लगाई गई जिसमें जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कई ऐसी जगह पर वैक्सीन की कमी पड़ गई और कुछ लोग को बगैर वैक्सीन लिए वापस जाना पड़ा समाजिक कार्यकत्र्ताओं ने महानगर पालिका के कर्मचारियों को पूरा सहयोग किया जिससे सभी जगहों पर लोगों ने अपनी बारी के इंतजार करके वैक्सीन लगवाई जिसमें कोलीवाड़ा सीटीजन स्कूल पारनाका स्थित वर्तक हाल न्यू इंग्लिश स्कूल जैसे कई अलग अलग क्षेत्रों में वैक्सीनेशन किया गया वसई विरार की वैधकीय अधिकारी डाक्टर भक्ति चौधरी ने बताया कि वसई विरार के नागरिकों ने अपने अपने क्षेत्रीय कैंपों में जाकर वैक्सीन ली और जो आज के महानगर पालिका के महा वैक्सीनेशन के लक्ष्य थे पूरे हुए वहीं कोविड 19अधिकारी डाक्टर वसंत पाटील ने हमारे सववादता से बात करते हुए कहा कि आज के इस महा वैक्सीनेशन में भाग लेने वाले लाभार्थियों को धन्यवाद करता हूं और आगे चलकर भी इसी तरह के कैंपों का आयोजन किया जाएगा कोलीवाड़ा कैप पर पूर्व नगर सेवक अफीफ जमील शेख के साथ क्षेत्रीय समाज सेवक मौजूद रहे जिसमें मुख्य रुप से अकील सर अमरोही जाकीर शेख छोटू शेख शिद्देश जोगले सलीम खिमाणी मुश्ताक काझी वही वर्तक हाल में समाज सेवक किरन सिंदे के साथ उनके सहयोगी ने महानगर पालिका के कर्मचारियों का पूरा सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ