-->

महापुरुषों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया तो सड़कों पर आंदोलन होगा :- मोहित तोमर



गौतमबुद्धनगर : दादरी क्षेत्र के ग्राम प्यावली में साठा चौरासी की महापंचायत में राजपूत समाज के सेंकडों लोगों पहुंचे और विस्तार से वार्ता की गई। महा पंचायत के दौरान कहा गया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लग गए हैं। बीजेपी भी पुराने नायकों को सम्मान और पहचान दिलाने की कोशिश में लगी है।मुख्यमंत्री योगी द्वारा महान योद्धा और शासक सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण दादरी में करना प्रस्तावित है। राजपूतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 9 वीं सदी के शासक मिहिरभोज की प्रतिमा का उद्घाटन करने की योजना पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएम योगी  22 सितंबर को दादरी में मिहिरभोज की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं, जिन्हें स्थानीय गुर्जर समाज ने गुर्जरों का पूर्वज होने का दावा किया था। यह दावा करते हुए कि मिहिरभोज क्षत्रिय राजपूत समुदाय से थे.
मोहित तोमर सोलाना के मुताबिक, "क्षत्रियों के इतिहास से तोड़मरोड़ किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगी. अगर यही सिलसिला चलता रहा तो क्षत्रिय समुदाय विरोधस्वरुप सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। मौके मोहित तोमर प्रदेश अध्यक्ष महारणाप्रताप यूथ ब्रिगेड उत्तरप्रदेश,दुष्यन्त राणा,  भूपेंद्र तोमर, उपेंद्र राणा ,दुष्यंत तोमर ,विक्की तोमर अनिल सिसोदिया ,मोहित रावल घोड़ी बछेड़ा, कुमारपाल  सिसोदिया ,मोहित चौहान ,कस्तला,मनोज तोमर, निजामपुर,विकास तोमर,राहुल तोमर,कपिल तोमर,मूलेन्द्र तोमर जिला अध्यक्ष करणी सेना भारत, हापुड़,सिंटू तोमर ,हितेश ठाकुर,अरविन्द राघव,रिंकू ठाकुर,आकाश राणा हजारों की तादात में राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ