-->

एनटीपीसी दादरी परिसर में बैनर प्रदर्शन द्वारा राजभाषा पखवाड़े का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी ।
दादरी। एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनिल राय दिल्ली विश्वविद्यालय का हुआ व्याख्यान।
एनटीपीसी दादरी में हिंदी पखवाड़े 1 से 14 सितंबर,2021 का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक दादरी  बी. श्रीनिवास राव द्वारा दीप प्रज्वलित कर सितंबर 01,2021 को किया गया।
हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए मुख्य महाप्रबंधक  राव ने कहा कि कार्यालय के कामकाज में हिंदी का प्रयोग करके सभी कर्मचारियों को गर्व महसूस करना चाहिए और हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार में निरंतर सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक  ने उनसे हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल राय अतिथि वक्ता के रुप में अपने चार विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थे।कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी दादरी में मुख्य महाप्रबंधक ने श्री राय का शॉल एवं पौधा भेंट कर सम्मान किया।
अतिथि वक्ता के रुप में उपस्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनिल राय ने हिंदी की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि हिंदी हमारे देश की सांस्कृतिक और संपर्क की भाषा है। कार्यक्रम में अपने व्याख्यान के दौरान प्रोफेसर राय ने अपना गहन कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदी के प्रति लोगों का बहुत सम्मान है।अतिथि वक्ता ने  उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक मानव संसाधन संतोष कुमार उपाध्याय ने राजभाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए एनटीपीसी दादरी में राजभाषा कार्यान्वयन और हिंदी की प्रगति से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया।  उपाध्याय ने उपस्थित अधिकारियों से हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सहयोग देने और अन्य कर्मचारियों को हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए उप प्रबंधक राजभाषा आलोक अधिकारी ने हिंदी पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एनटीपीसी दादरी में राजभाषा प्रगति की स्थिति और उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। राजभाषा अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिजनों से हिंदी पखवाड़े की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हिंदी पखवाड़े को सफल बनाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय से अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर अनिल राय,महाप्रबंधक ओ एंड एम  सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक प्रचालन, बिधान कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन  गोपाल कृष्ण मोहंती एवं कमांडेंट सीआईएसएफ आर पी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्वलन में मुख्य महाप्रबंधक  का सहयोग किया व कार्यक्रम में कर्मचारियों, विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ