मूजफफरनगर:-किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज 27 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता जी के आदेश अनुसार मूजफफरनगर जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में एक दिवसीय रोहाना टोल पर हुआ चक्का जाम शाम 4:00 बजे तक कई किलोमीटर तक पहुंचा जाम, ज़िला अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि चक्का जाम करके केंद्र सरकार से किसानों के खिलाफ कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हैं, ज़िला अध्यक्ष शाह आलम ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया मोके पर पहुंचे सीयो सिटी sdm सदर ज्ञापन सौंपा
मागे इस प्रकार है
1. तीनों कृषि काले कानून वापस लिये जाये
2. किसानों को गन्ना मिलों से उनका बकाया भुगतान दिलवाया जाये
3. आन्दोलन के चलते किसानों पर जो मुदकमें दर्ज हुए है , उन्हें वापस लिये जाये
4. बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाये
5. बिजली के ट्यूबवैल के कनेक्शन किसानों को फ्री दिये जायें व बिजली भी फ्री की जाये
संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के दौरान रोहाना टोल प्लाजा पर चक्का जाम करने वालो में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ