ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा बोले। पिछली सरकारों में जिन माफियाओं का था बोलबाला आज वही माफिया गले में तख्ती लगाकर अपनी जान की मांग रहे हैं भीख।
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को ग्रेटर नोएडा धूम मानिकपुर, गौतमबुद्ध नगर में शिक्षक प्रकोष्ठ / शिक्षा संस्थान प्रकोष्ठ की बैठक में व जनपद गौतमबुद्ध नगर में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में सहभागिता की। सम्मेलन के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना ही उपमुख्यमंत्री ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि हैदराबाद और बंगाल से कुछ लोग आ रहे हैं और विपक्षियों के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं हैगी।
डिप्टी सीएम ने कहा- अब माफियाओं को जान की भीख मांगनी पड़ रही है
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगे कहा, "पिछली सरकारों में माफियाओं का बोल-बाला था। आज वही माफिया गले में तख्ती लगाकर अपनी जान की भीख मांगते हुए घूम रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्रकार वार्ता में योगी सरकार की साढ़े 4 साल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना भी साधा। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। योगी सरकार के काम से विपक्षी दल घबरा गए हैं।
विपक्षी दल महिलाओं को नहीं देते बराबरी का सम्मान।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हैदराबाद और बंगाल से कुछ लोग आ रहे हैं और विपक्षियों के साथ मिलकर बीजेपी को हराने की योजना बना रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों की यह मंशा पूरी नहीं होगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि तालिबानी सोच रखने वाले विपक्षी महिलाओं को बराबरी का सम्मान नहीं देते हैं, लेकिन हमारी सरकार में महिलाओं को बराबरी का सम्मान दिया जाता है। इतना ही नहीं लड़कों और लड़कियों को एक साथ शिक्षा दिलाने का आदेश सभी सरकारी स्कूलों में दिया गया है।
स्कूलों में हो रहा कोविड-19 के नियमों का पालन।
उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना का बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव न पड़े, इसके लिए कोविड-19 के सारे नियमों का पालन कराया जा रहा है। बच्चों को किस तरीके से मास्क लगाना है, यह बताया जा रहा है। अन्य जानकारियां भी दी जा रही हैं। पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है। स्कूलों व कॉलेजों में कोविड-19 के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर निगरानी कमेटी लगातार नजर रख रही।इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद शर्मा, हरीश चंद भाटी, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, सैंकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएँ, वरिष्ठ प्रबुद्ध लोग,एक्टिव सिटीजन टीम और शहर की तमाम आरडब्लूए के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ