-->

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी के 9 छात्रों का पतंजलि में चयन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी के 9 छात्रों का चयन प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर पतंजलि में हुआ। पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में 3 महीने पहले ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम देश के 460 प्रतिभागियों को लेकर शुरू किया था। जिसमे से 31 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर वेतन सहित कार्य करने का अवसर दिया गया। जिनमे गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी के 09 छात्रों इलिका कौशिक, अपराजिता सिन्हा, कुमारी अल्का, दर्शिता शर्मा, कलश अग्रवाल, पृथ्वी कुमार, अरुण कुमार सिंह, सुरभि गोस्वामी और शालिनी का चयन हुआ। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने सभी युवा वैज्ञानिकों को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट, हरिद्वार में सर्टिफकेट वितरित किए। आचार्य बालकृष्ण ने युवा वैज्ञानिकों को प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति पर आधुनिक चिकित्सा के मापदंडों के अनुसार कार्य करने पर जोर दिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा एवं कुलसचिव डॉ0 विश्वास त्रिपाठी ने सभी चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ