गौतम बुद्ध नगर:-ग्रेनो वेस्ट के उड़ान टीम के अध्यक्ष अनिल वर्मा, उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल तथा बिसरख मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश चौहान ने आज दिनांक 17 सितम्बर को दा मंथन स्कूल में कोविद वैक्सीन का कैंप लगा कर 300+ नागरिकों को मोदी जी द्वारा दी गई फ्री वैक्सीन से लाभांवित किया, जिसमे सभी मैड्स, ड्राइवर्स हाउसकीपिंग स्टाफ़ और अन्य गरीब तबके के नागरिक फ्री वैक्सीन का लाभ उठा सके।स्वास्थ विभाग के ऐसीऍमओ नीरज त्यागी तथा मंथन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम मेंहदीरत्ता के मार्ग दर्शन से ही ये विशाल कोविडशील्ड वैक्सीन कैंप सफल हो सका।उड़ान टीम तथा बिसरख मंडल भाजपा टीम ने वैक्सीन लगवाने आए सभी नागरिकों को मोदी जी के जन्म दिवस का केक तथा जूस वितरित किया और सभी नागरिकों ने मोदी की दीर्घ आयु की कामना की।उड़ान टीम के अध्यक्ष अनिल वर्मा उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल तथा मेम्बर्स मिस दिव्या त्यागी, जोंसन डिसूज़ा, अमितीयूष, बिशवा तथा बिसरख मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश चौहान , विवेक सिंह, केपी चौहान, अमित भाटिया, क्षितिज गुप्ता, संदीप तिवारी, अनिमेष कुमार,रोहित व्यास आदि के अथ्क प्रयास से कोविद गाइड लाइन का पालन कर कैंप को सफल बनाया गया ।300+ नागरिकों के वैक्सीन लग जाने के बाद वैक्सीन ख़त्म हो जाने के कारण इतने ही नागरिकों को दा मंथन स्कूल से बिना वैक्सीन लगवाए वापस निराश हो कर लौटना पड़ा। ऐसीऍमओ श्री नीरज त्यागी ने बताया की जल्द ही अगले कैंप के लिए अनुमति देंगे जिससे की ग्रेनो वेस्ट के बचे हुए सभी नागरिक भारत सरकार द्व्रारा चलाई जा रही इस फ्री वैक्सीन योजना का लाभ उठा सके।
0 टिप्पणियाँ