-->

एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों की हुई मीटिंग

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। एनटीपीसी से प्रभावित 23 गांव के किसानों की मीटिंग गांव रूपवास में हुई जिसमें समान मुआवजा और रोजगार पर चर्चा हुई।
गौतम बुद्ध नगर। दादरी तहसील के रूपवास गांव में आज दिनांक 4 सितंबर दिन शनिवार को सुरेश प्रधान के निवास पर बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर शर्मा ने की संचालन मनिंदर बीडीसी ने किय। बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास का कहना है कि 19 88, 1989 में एनटीपीसी ने 23 गांव की जमीन अधिकरण की थी जिसमें समान मुआवजा और रोजगार एक समान नहीं दिया गया अगर हमारा बढ़ा हुआ मुआवजा और रोजगार नहीं मिलता है तो हम आने वाली 6 तारीख को एनटीपीसी के गेट पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे और यहां भी अगर कोई बात नहीं मानी जाती है तो आगे की रणनीति कर बड़ा आंदोलन करने को सभी किसान मजबूर हो जाएंगे। मौके पर धूम सिंह भगत  पितांबर शर्मा धूम सिंह गोपाल शर्मा अनूप राघव ओम दत्त शर्मा योगेश भाटी कालू भाटी परमाल भाटी लीलू नरौली अजब सिंह बिस डा भगत सिंह रविंद्र भाटी नरेंद्र फतेह सिंह अजय एडवोकेट घनश्याम सिंह सिसोदिया आस मोहम्मद सौरभ आजाद राजकुमार नेताजी शंकरलाल रामपाल सिंह राजीव शर्मा प्रवीण शिवकुमार कर्मवीर   हातिम सिंह एवं दिनेश कुमार आदि किसान मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ