बागपत। एक अटल प्रयास एनजीओ द्वारा 25 दिसंबर को 21 गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी। शादी गाजियाबाद या मेरठ में होगी। स्थान का चयन जल्द ही कर दिया जाएगा।
यह बातें बागपत के तमेला गढ़ी गांव के रहने वाले एक अटल प्रयास एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद छिल्लर व राष्ट्रीय संरक्षक एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि उनकी एनजीओ द्वारा देश हित व समाज हित में कई कार्य किए जा रहे हैं। वह अब तक कई रक्तदान शिविर लगाकर कई यूनिट रक्त इकट्ठा करा चुके हैं। इसके अलावा कोरोना काल में भी उनकी एनजीओ द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए। लगभग चार सौ परिवारों को दो महीने तक राशन वितरण किया गया। एनजीओ द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपे जाते हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में उनकी एनजीओ द्वारा और भी कई प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा, ताकि देश व समाज के लोगों को उसका लाभ मिल सके।
0 टिप्पणियाँ