-->

सपा नेता राजकुमार भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले के विकास के संबंध में पूछे 12 सवाल।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर। 
राजकुमार भाटी फोटो
दादरी।  राजकुमार भाटी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिला गौतम बुद्ध नगर विकास के संबंध में जिला गौतम बुद्ध नगर की जनता की ओर से पुच्छे 12 सवाल 
1. गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के निर्माण एवं स्थापना में आपकी सरकार अथवा पार्टी ने क्या योगदान दिया है ? 2. क्या आपने , आपकी सरकार ने अथवा पार्टी ने एक भी रुपये का योगदान मिहिर भोज कॉलेज के विकास के लिए दिया है । 3. मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री रहते मिहिर भोज कॉलेज के विकास के लिए बीस लाख रुपये दिये थे । उस समय एक कमरे की लागत पचास हजार रुपये से भी कम थी । आज एक कमरे के निर्माण की लागत लगभग 10 लाख रुपये है । क्या इस दर से आप महाविद्यालय को 4 करोड़ रुपये देंगे ? 4. क्या आप मिहिर भोज कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा करेंगे ? क्या आप जेवर एयरपोर्ट का नामकरण सम्राट मिहिर भोज के नाम पर करेंगे ? 6. आपके मुख्यमंत्री रहते नोएडा , ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों का मुआवजा एक रुपये भी नहीं बढ़ा है । क्या आप किसानों का मुआवजा चार गुना बढ़ाने की घोषणा करेंगे । 7. आपके मुख्यमंत्री रहते हुए एक भी किसान को 64 फीसदी मुआवजा व 10 प्रतिशत आबादी नहीं मिली है । क्या आप सभी किसानों को अतिशीघ 64 प्रतिशत मुआवज़ा और 10 प्रतिशत आबादी देने की घोषणा करेंगे । 8. आपके मुख्यमंत्री रहते नोएडा ग्रेटर नोएडा के उद्योगों में स्थानीय युवाओं की भर्ती बन्द हो गई है और औद्योगिक इकाइयों ने 200 किलोमीटर क्षेत्र के युवाओं को रेजगार न देने का बोर्ड लगा दिया है । क्या आप स्थानीय युवकों के रोजगार के लिये प्रयास करेंगे और इसके लिए स्थानीय युवाओं से माफी मांगेंगे ? 9. जिले में नोएडा , ग्रेटर नोएडा , यमुना प्राधिकरण , डीएमआईसी , UPSIDC , और NTPC से प्रभावित लाखों किसान आंदोलनरत हैं । आपकी पुलिस बार बार किसानों को जेल भेज देती हैं । क्या आप इन सभी किसानों की मांग पूरी करने की घोषणा करेंगे । 10. जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के विस्थापित गांव के लोगों को विस्थापित नीति के तहत विस्थापन की प्रक्रिया पूरी किये बगैर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करा कर ग्रामीणों के मकानों को जबरन खाली क्यों करा दिया गया ? जबकि बहुत किसानों को मुआवजा भी नहीं मिला । ग्रमीण बिना छत के रहने को मजबूर हैं । 11. आपकी सरकार द्वारा बिजली की बढ़ी हुई बिजली की दरों से गरीब किसान पीड़ित है । बिल बकाया होने पर मुकतमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाता है । क्या आप विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे अत्याचार को बंद करने का काम करेंगे ? 12. जिले के दनकौर विकास खंड को क्यों समाप्त कर दिया गया ? दादरी विकास खंड के 24 गांवों का 35 किलोमीटर दूर बिसरख विकास खंड में क्यों जोड़ दिया गया ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ