बैंक ऑफ इंडिया के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, सेक्टर 62, नोएडा स्थित आंचलिक कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया
फ्यूचर लाइन टाईम्स, विशेष संवाददाता
नोएडा। बैंक ऑफ इंडिया ने सितम्बर 07, 2021 को अपना 116 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बैंक के प्रमुख कार्यालय सहित पूरे देश के आंचलिक कार्यालय एवं शाखाओं में अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे बैंक के गौरवशाली इतिहास एवं देश के प्रगति में एक अग्रणी बैंक होने के नाते योगदान को याद एवं परिलक्षित किया गया।
बैंक के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, सेक्टर 62, नोएडा स्थित आंचलिक कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन आंचलिक प्रबंधक मनोज कुमार, उपांचालिक प्रबंधक डॉ ओ पी लाल एवं उप आंचलिक प्रबंधक ऋण वसूली कविता श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रवजलित करके किया गया। इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि 116 साल पहले, 07 सितंबर 1906 को मात्र 50 लोगो द्वारा और 50 लाख के पूंजी से स्थापित इस बैंक के देश भर में आज 5000 से भी ज्यादा शाखाएं है और 50000 से भी ज्यादा अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत है। बैंक के 45 से भी अधिक विदेशी शाखाएं कार्यरत है। उन्होंने आगे कहा कि देश के एक अग्रणी बैंक होने के नाते, देश के प्रगति एवं विकास में अपनी ज़िम्मेदारी को बैंक ऑफ इंडिया भली भांति समझते हुए निरंतर अपने बैंकिग और वित्तीय सेवाएं दे रहा है। बैंक सभी बुनियादी बैंकिग संव्यवहार सुविधाएं के साथ खुदरा बैंकिंग, कृषि और एमएसएमई क्षेत्रों के लिए आवश्यक सभी वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है।
उप आंचलिक प्रबंधक डॉ ओ पी लाल ने सभा में उपस्थित सभी सम्मानित ग्राहकों, विशिष्ट रूप से आमंत्रित डॉक्टर्स, स्वास्थकर्मी एवं पत्रकार का बैंक के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में स्वागत किया।
एस टी सी नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कोविड वॉरियर के रूप डॉक्टर्स एवं स्वास्थकर्मियो के बहमूल्य सेवा को याद किया गया एवं कृतज्ञता व्यक्त की गई। विशेष रूप से इस कार्यक्रम में आमंत्रित डॉ एन के शर्मा, अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नोएडा एवं डॉ एस सी गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉविड महामारी के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य और देश को इस महामारी के प्रति जागरूक करने और सही जानकारी पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त किया गया और विशिष्ट रूप से आमंत्रित पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, गाजियाबाद अंचल के आंचलिक मंत्री सुमन कुमार ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए अनेकों अधिकारी एवं कर्मचारी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो गए और इनमें से कई बैंकर्स साथियों की जान चली गई। बैंक में सेवा देते हुए अपने दिवंगत साथियों के प्रति पूरा बैंक आज अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहा है और स्थापना दिवस के इस अवसर पर उनके परिवारजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है, उनको विशेष रूप से सम्मानित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अंचल के तीन अधिकारी और एक बैंककर्मी, इस महामारी से संक्रमित होने के पश्चात हमलोगो को हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। इस कार्यक्रम में इनके परिवारजनों को विशेष रूप से समान्नित किया गया।
स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में एस टी सी नोएडा के प्राचार्य हेमंत कुमार हरीश, उप आंचलिक प्रबंधक ऋण वसूली जे पी सिंह, सहायक महाप्रबंधक ओ पी माहेश्वरी, सहायक महाप्रबंधक विवेक निगम, सहायक महाप्रबंधक अजय त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक विकास चौढा, भूतपूर्व एवं सेवानिवृत बैंककर्मी, अंचल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, गाज़ियाबाद अंचल के आंचलिक अध्यक्ष सचिन वत्स एवं अधिकारी अंकिता ने किया।
बैंक के कर्मचारियों, परिवारजनों एवं बच्चों द्वारा इस अवसर पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इससे पहले सुबह बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, गाजियाबाद अंचल के तत्वाधान में एक निः शुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर आंचलिक कार्यालय, गाजियाबाद अंचल एवं एस टी सी नोएडा के सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस शिविर में 100 से भी अधिक अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों ने निःशुल्क अपने आंखो की जांच कराई।
0 टिप्पणियाँ