-->

10 घण्टे में लूट की वारदात का खुलासा तीन लुटेरे अरेस्ट।

फ्यूचर लाइन टाईम्स , हरिओम मीणा संवाददाता बुलंदशहर
बुलंदशहर।  बुलंदशहर पुलिस ने व्यापारी के घर पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई शत-प्रतिशत ₹35, 500 की रकम और करीब 12 लाख रुपए के गहने भी बरामद किए हैं। एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह के मुताबिक कल करीब 12:00 बजे बाइक सवार लुटेरे पानी पीने के बहाने कोतवाली डिबाई क्षेत्र के नमक मंडी में किराना व्यापारी के घर में घुसे और व्यापारी के परिवार से लूटपाट कर वहां से ₹35500 रुपये और सोने चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की वारदात को व्यापारी के परिवार को गन पॉइंट पर लेकर अनजान दिया था। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की औऱ घटना के 10 घंटे बाद पुलिस ने आरोपी तीनों लुटेरों को लूटी गई रकम और गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। डिबाई पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो तमंचे और बाइक भी बरामद की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ