-->

NANHAK Foundation द्वारा देश की शान तिरंगा झंडे को बड़े उत्साह एवं शान के साथ फहराया गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी  मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर NANHAK Foundation द्वारा संचालित  कमजोर आर्थिक परिवार के बच्चों की शिक्षा एवं संपूर्ण विकास के लिए चलाए जा रहे मिशन एजुकेशन सेंटर जोकि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा वन डी 259 में स्थित है मे अपने देश की शान तिरंगा झंडे को बड़े उत्साह एवं शान के साथ फहराया गया। अपने उद्बोधन  में  साधना सिन्हा ने बच्चों को स्वतंत्र स्वतंत्रता दिवस के महत्व ,वीर शहीदों की कुर्बानियां और हम सब के दायित्व के बारे में बताया। बच्चों को यह जानकारी दी कि स्वतंत्र भारत में उनके क्या अधिकार हैं।
जैसे जीने का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार। इसलिए उन्हें शिक्षा अवश्य लेनी चाहिए। पिछले डेढ़ साल से पढ़ाई बाधित हो रही है और जब covid 19 अपने चरम पर था तो हमें ऑक्सीजन की कमी से किस कदर दो-चार होना पड़ा इस बारे में  बताया साथ ही बच्चों से यह वादा लिए की सब अपने हाथों से एक एक पेड़ लगाएंगे और उसकी रक्षा और देखभाल की जिम्मेवारी स्वयं लेंगे। बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण का पुनीत कार्य भी किया गया  बच्चो को NANHAK Foundation की तरफ से एक -एक मास्क  एवं एक- एक पौधा दिया गया। 
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा सभी का मन मोह लिया । राष्ट्रीय पर्व को लड्डू से मुंह मीठा करते हुए मनाया । इस अवसर पर बबिता, माही ,वरिष्ठ पत्रकार रोहित प्रियदर्शन ,उज्जवल ठाकुर, सत्येंद्र एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे
।  
साधना सिन्हा फाउंडर NANHAK Foundation अध्यक्ष महिला शक्ति सामाजिक समिति फोन 92781 40515

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ