फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एसओएम, जी.बी.यू. में एक सप्ताह के एआईसीटीई-ATAL प्रायोजित कार्यशाला का समापन समारोह। 13 अगस्त, 2021 को मुख्य अतिथि प्रो. राजीव कुमार, सदस्य सचिव, एआईसीटीई और प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति, जीबीयू और प्रो. नरेंद्र रुस्तगी, सेंटर ऑफ ग्लोबल बिजनेस स्टडीज, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए द्वारा। प्रबंधन स्कूल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने 09-13 अगस्त, 2021 के दौरान "प्रबंधन और अनुसंधान में प्रगति" पर एक सप्ताह के एआईसीटीई-अटल प्रायोजित व्यावसायिक विकास कार्यक्रम पीडीपी का समापन समारोह आयोजित किय। व्यावसायिक विकास कार्यक्रम पीडीपी का उद्देश्य प्रबंधन और अनुसंधान में हालिया प्रगति के लिए संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं, अभ्यास प्रबंधकों को एक्सपोजर प्रदान करना है। यह पाठ्यक्रम प्रबंधन के सभी कार्यात्मक क्षेत्रों में हाल के विकास के एक सिंहावलोकन के साथ शुरू होता है। यह पीडीपी विपणन, मानव संसाधन, संचालन और वित्त में विभिन्न तकनीकों, अवधारणाओं, कौशल और पेशेवर कौशल का प्रतिनिधित्व करने का एक प्रयास है। यह पीडीपी शोधकर्ताओं और चिकित्सकों दोनों को गहन ज्ञान प्रदान करेगा।कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. पीके यादव, डीन, रिसर्च एंड प्लानिंग, एसओई और पीडीपी के समन्वयक के स्वागत भाषण और प्रो. राजीव कुमार, सदस्य सचिव, एआईसीटीई नई दिल्ली, प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, माननीय कुलपति, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा और प्रो. नरेंद्र रुस्तगी, सेंटर ऑफ ग्लोबल बिजनेस स्टडीज, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए के समापन भाषण के साथ हुई। पीडीपी में विभिन्न राज्यों 17 से देश भर के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और प्रतिष्ठित संस्थानों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 20 से अधिक प्रख्यात और प्रसिद्ध संकाय सदस्यों ने इस पीडीपी में अपने व्याख्यान दिए।इस पीडीपी में देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के 20 से अधिक वक्ताओं ने अपने व्याख्यान दिए। पीडीपी में व्याख्यान सत्र देने वाले मुख्य वक्ताओं में प्रो. सी.पी. श्रीमाली, पूर्व निदेशक, एमडीआई, प्रो. आर. विनायक, पूर्व डीन, एमडीयू, रोहतक, डॉ. बटेश्वर सिंह, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय, रांची, प्रो. एच.के. सिंह, बीएचयू, वाराणसी, प्रो. पीएन मिश्रा, डीएयू, इंदौर, प्रो. एचजे घोष रॉय, पूर्व निदेशक, एमडीयू, प्रो. नरेंद्र रुस्तगी, निदेशक, स्कूल ऑफ बिजनेस, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए, प्रो. एके श्रीवास्तव, डीन और निदेशक , एफएमएस, पीआरएसयू, रायपुर, प्रो. गुरचरण सिंह, पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला, प्रो. संजय मिश्रा, प्रमुख और डीन, एमजेपीआरयू। बरेली। प्रो. एम. के. सहगल, पूर्व-वीसी, ओएसजीआई, हिसार ।समग्र कार्यक्रम का संचालन पीडीपी के डीन एवं समन्वयक प्रो. पी.के. यादव तथा समन्वयक दल द्वारा डॉ. एम.ए. अंसारी, डॉ. अमित अवस्थी, डॉ. ओमबीर सिंह, डॉ. समर रक्शिन, श्री नरेश, श्री राहुल और समन्वयक दल द्वारा किया गया। सुश्री प्राची, सुश्री रश्मि, सुश्री सोलमाज़, सुश्री वसुंधरा द्वारा होस्ट किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ