बिलासपुर निवासी रऊफ खान की बेटी अदीबा खान ने पिता के सपने को किया पूरा, बनीं आर्किटेक्ट, परिवार में खुशी की लहर।
ग्रेटर नोएडा। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के तहत ग्रेटर नोएडा के एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की छात्रा अदीबा खान जो बिलासपुर की रहने वाली हैं वह आर्किटेक्ट बनी है जिससे परिवार में खुशी की लहर है बिलासपुर कस्बे के रहने वाले रऊफ खान जो अनूपशहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं व बिलासपुर के पूर्व चेयरमैन रहे स्वर्गीय कदीर खान के भाई हैं उनकी बेटी अदीबा खान ने ग्रेटर नोएडा में शिक्षा प्राप्त कर आर्किटेक्ट बनने की सफलता प्राप्त की है अदीबा खान ने बिलासपुर कस्बे के राजेंद्र इंटर कॉलेज से हाई स्कूल व शिवराज शर्मा इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की उसके बाद ग्रेटर नोएडा का रुख कर लिया बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट बने उन्होंने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने पिता को दिया उनका कहना है कि उनके पिता उनका पल पल हौसला बढ़ाते रहे जिसका नतीजा है में आज आर्किटेक्ट बनी हूं बाकी पूरा परिवार भी उनका हौसला अफजाई करता था जिससे उन्हें सफलता मिली है
0 टिप्पणियाँ