ग्रेटर नोएडा। अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा गठित टीम के सदस्य गौरव चंद आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, रवि जायसवाल, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 , संजय गौतम आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 की टीम ने सेक्टर 101 ,कालिंदी कुँज, सेक्टर 14ए, सेक्टर 10 की झुग्गी , सेक्टर 51 के होशियारपुर , ग्राम बहलोलपुर ,ग्राम छिजारसी इत्यादि संदिग्ध स्थानो व वाहनों की चेकिंग की गई, साथ ही रोड पर स्थित ढाबो पर औचक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम ने सेक्टर 51 के होशियार पुर के गली नम्बर 12 के एक मकान से एक अभियुक्त विवेक शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी सेक्टर 51 होशियारपुर गली न0 12 के घर एवं स्कूटी वाहन संख्या UP14CQ9199 से कुल 214 पौव्वा रेस 7 ब्रांड की देशी शराब धारित 180ml बरामद की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेक्टर 49 नोएडा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर डीएम के निर्देश पर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ