ग्रेटर नोएडा वेस्ट। जिला स्वास्थ विभाग और उड़ान टीम के सहयोग से ग्रेनो वेस्ट के ५०० नागरिकों को मंथन स्कूल में लगी कोविड वैक्सीन।
ग्रेनो वेस्ट के महागुन माइवूड्स सोसाइटी की उड़ान टीम के लम्बे प्रयासों के बाद दिनांक १६ अगस्त को जिला स्वास्थ विभाग ने दा मंथन स्कूल में कोविद वैक्सीन का कैंप लगा कर ५०० नागरिकों को लाभांवित किया जिसमे सभी मैड्स, ड्राइवर्स हाउसकीपिंग स्टाफ़ और अन्य गरीब तबके के नागरिकों ने भारत सरकार द्व्रारा चलाई जा रही इस फ्री वैक्सीन योजना का लाभ उठाया ।
स्वास्थ विभाग के ऐसीऍमओ श्री नीरज त्यागी के मार्ग दर्शन से ही ये विशाल कोविड वैक्सीन कैंप सफल हो सका।
दा मंथन स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुमार मेंहदीरत्ता और उड़ान टीम के अध्यक्ष अनिल वर्मा की आपसी सूझ बूझ से ये कैंप सफल हो सका।
५०० नागरिकों के वैक्सीन लग जाने के बाद वैक्सीन ख़त्म हो जाने के कारण इतने ही नागरिकों को दा मंथन स्कूल से बिना वैक्सीन लगवाए वापस निराश हो कर लौटना पड़ा।
ऐसीऍमओ नीरज त्यागी ने बताया की जल्द ही अगले कैंप के लिए अनुमति देंगे जिससे की ग्रेनो वेस्ट के बचे हुए सभी नागरिक भारत सरकार द्व्रारा चलाई जा रही इस फ्री वैक्सीन योजना का लाभ उठा सके।
0 टिप्पणियाँ