-->

राजपूत समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई सम्राट अनंगपाल तोमर जयंती।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, धौलाना से मनोज तोमर की रिपोर्ट। 
धौलाना:-पिलखुवा स्थित राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज पर सम्राट अनंगपाल तोमर की प्रतिमा का सौन्दर्यीकरण व माल्यार्पण करके खेड़ा गेट पर स्वागत बोर्ड का उद्घाटन करते हुए सम्राट अनंगपाल तोमर जयंती धूमधाम से मनाई गई!जिसके बाद कपिल तोमर व दीपक राणा की अध्यक्षता में खेड़ा स्थित राजकुल फार्महाउस में एक पंचायत का आयोजन किया गया जहां राजपूत समाज के उत्थान के लिए कवि मोहित शौर्य ने अपने विचार रखे! मुख्य वक्ता भूपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सम्राट अनंगपाल तोमर क्षत्रिय राजपूत कुल में जन्मे प्रतापी राजा थे और उन्होंने सदैव देश की रक्षा के लिए संघर्ष किया!इस अवसर पर महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहित तोमर, राणा न्यूट्रिशन के मालिक अंकित राणा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष मुलेनद्र तोमर, मोहित चौहान, दीपक तोमर, आशु तोमर, रिंकू तोमर, विकास तोमर, निखिल तोमर, मनोज तोमर ,शिवम राणा,अतेंद्र राणा,दुष्यन्त राणा,भोलू ठाकुर विसुन्धरा ,मनीष तोमर,गगन तोमर ,मूलचन्द तोमर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ