-->

सफ़ाई सुविधा नहीं सुधरी तो दादरी नगरपालिका का किया जायेगा घेराव। मनीष भाटी बी.डी.सी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी ।
दादरी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के नारे को पलीता लगाते उन्ही के सरकार के दादरी नगरपालिका चेयरमेन गीता पंडित के नगर पालिका के अधिकारी दादरी में दीमक की तरह बर्बाद करने में लगे हुए है मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया दादरी शहर को तस्वीरों से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है की करनी और कथनी में फ़र्क़ देश के सबसे लम्बे रोड जीटी रोड मिहिर भोज शिक्षण संस्थाओ के सामने गन्दगी का अंबार लगा हुआ है हज़ारों किमी लोग रोज़ सफ़र करते है कोई अधिकारी को दिखाई नहीं दी परन्तु देखने वाला कोई नहीं क्यों अब तक ठेकेदार पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया गया कोरोंना महामारी में वेसे ही लोग बहुत बीमार हुए है और अब गन्दगी के अंबार से नगर पालिका करोड़ों रु ख़र्च करती है सिर्फ़ काग़ज़ों में ही आम आदमी के स्वस्थ का भी ध्यान रखा जाय काफ़ी दिनो से गन्दगी फ़ेली हुई है चरो तरफ़ दादरी शहर वालों को सफ़ाई कराई जाय धरातल पर बेवक़ूफ़ बनाना बंद करो आमआदमियों का की स्वस्थ सेवाओं का ध्यान रखा जाय अगर एक हफ़्ते में साफ़ सफ़ाई सुविधा नहीं सुधरी तो दादरी नगरपालिका का घेराव किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ