- तीज के त्यौहार के समय सब जगह हरियाली होती है और इसी दिन के बाद सभी त्यौहारों का आगमन होता है
बागपत, उत्तर प्रदेश से विवेक जैन की रिपोर्ट।
हरियाली तीज का त्यौहार जनपद भर में बड़ी ही खुशी और उमंग के साथ मनाया गया। बागपत के रहने वाली प्रसिद्ध समाजसेविका पारूल नैन ने बताया कि हरियाली तीज का त्यौहार हिन्दू महिलाओं के लिये प्रमुख त्यौहार माना जाता है। इस दिन महिलायें तीज का व्रत रखती है।
इस व्रत की शुरूआत भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के दिन से प्रारम्भ हुई। पारूल नैन ने बताया कि भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिये माता पार्वती ने कई जन्म लिये, लेकिन भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त नही कर सकी। 108 वें जन्म में उन्होंने कठोर तप किया, जिसके उपरान्त आज ही के दिन माता पार्वती को भगवान शिव पति रूप में प्राप्त हुए थे। तभी से महिलायें आज के दिन शिव और पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करती है और व्रत रखती है। उनके मिलन की खुशी में श्रंगार कर झूला झूलकर और गीत गाकर खुशियां मनाती है। घरों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है। यह त्यौहार महिलाओं में प्रेम और उमंग को भर देता है। बताया कि हर साल सावन के महिने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को आने वाले इस पवित्र हरियाली तीज के त्यौहार पर हर जगह हरियाली होती है और इस त्यौहार के बाद से ही अन्य त्यौहारों का आगमन शुरू होता है। इस अवसर पर अनेकों महिलायें उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ