बुढ़ाना। कुछ असामाजिक तत्व जानवरों की पीठ पर और पतंगों पर ऐसी बातें लिखकर उड़ाते हैं जिन पर सुन्नी समुदाय को ऐतराज होता है। इसको लेकर अमन बिगड़ने की आशंका है। गुरुवार की सायं स्थानीय शिया समाज के नेता साजिद जाफरी ने आज शुक्रवार के दिन बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के माध्यम से राष्ट्रपति को डीजीपी के विरुद्ध ज्ञापन भेजने की बात कही थी लेकिन बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के हस्तक्षेप के चलते शिया समाज के लोगों ने आज बुढ़ाना तहसील में होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। इस संबंध में साजिद जाफरी ने एक भेंट में बताया कि हमेशा शिया समाज पुलिस प्रशासन का हर त्यौहार पर सहयोग करता आया है और फिर मौहर्रम कोई त्यौहार नहीं है बल्कि गमी का दिन है। उन्होंने बताया कि वे आज डीजीपी के खिलाफ बुढ़ाना में प्रदर्शन करते लेकिन उन्होंने कोतवाल की बात मान ली और धरने को स्थगित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ