गाजियाबाद। गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक किसान ने विवाद के चलते एक व्यक्ति के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मुकदमा दर्ज कराने वाला वादी खुद कप्तान के पास पहुंचा और उसने कहा कि किसान ने उस पर दबाव डाला जिसके चलते से झूठा मुकदमा कराया पूरे मामले की अगर बात करें तो विजय नगर इलाके में रहने वाले गजराज का विजय नगर में ही रहने वाले अख्तर का और गजराज सिंह का नोएडा सूरजपुर कोर्ट में केस चल रहा है जिसमें अख्तर खान ने कोर्ट से जमीन पर स्टे ले रखा है इसी की रंजिश को मानते हुए गजराज सिंह आए कोर्ट के द्वारा अख्तर के खिलाफ झूठे मुकदमे के दर्ज करा दिया जिसका आज भंडाफोड़ करते हुए नूर इस्लाम खुद गाजियाबाद एसएसपी के सामने मौजूद होकर पेश होकर सारी सच्चाई कप्तान के सामने रखी और कहा कि गजराज सिंह के कहने पर अख्तर और उसके बेटे बादल कुसुम सिंह और कैलाश के खिलाफ मुकदमा कराया।
नूर इस्लाम के मुताबिक अख्तर ने 2018 में किसान गजराज से हैबतपुर नोएडा स्थित ज़मीन प्लाटिंग के लिए खरीदी थी। जिसके बाद वहां प्लाट नूर इसलाम को बेचा गया। लेकिन किसान होने के नाते उस जमीन की रजिस्ट्री गजराज को करनी थी। चूंकि बाद में अख्तर और गजराज में विवाद हो गया जिसके चलते गजराज ने जबरन दबाव डाला कि अगर वह अपने प्लाट की रजिस्ट्री कराना चाहता है। तो उसे अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना होगा। जिसके चलते नूर इसलाम ने अखतर के खिलाफ विजय नगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन आज उसी वादी नूर इस्लाम ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सबको चौंका दिया और उसने एसएसपी के सामने किसान गजराज के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा कि किसान के दबाव में उन्होंने झूठा मुकदमा कराया था इस पूरे मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
पत्रकार घनश्याम कुमार
0 टिप्पणियाँ