-->

अपराध से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने के लिए लगातार आदेशित किया जा रहा है।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा मीडिया प्रभारी दादरी। 
दादरी। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से । विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 के आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने के लिए लगातार आदेशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना जारचा पुलिस द्वारा विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार वाद संख्या - 06/21 अन्तर्गत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अनुपालन में मु0अ0सं0 1405/19 धारा 2(b)I, 2(b)III, 2(b)IV, 2(b)VIII, 2(b)XI व 2(b)XII, 3(I) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 में अभियुक्त सुन्दर निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम पर पंजीकृत कुल 05 वाहन अनुमानित कीमत करीब 37 लाख 90 हजार रूपये को व वाद संख्या - 15/2021 अन्तर्गत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अनुपालन में मु0अ0सं0 1405/19 धारा 2(b)I, 2(b)III, 2(b)IV, 2(b)VIII, 2(b)XI व 2(b)XII, 3(I) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 में अभियुक्त योगेश डाबरा के सगे साले हरेन्द्र निवासी थाना खेकड़ा, जनपद बागपत के नाम पर पंजीकृत कुल 11 वाहन अनुमानित कीमत करीब 01 करोड 89 लाख रूपये को नियमानुसार कुर्क किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ