लखनऊ! पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक लड़की को सुसाइड के लिए उकसाने के एक मामले में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद आज दोपहर में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी होने के बाद आईपीएस की पत्नी ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी होने के बाद उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा कि मेरे पति को जबरन गिरफ्तार किया है। पिछले 3 दिनों से हम लोग को घर में हाउस अरेस्ट करके रखा गया है। आज बिना कोई वजह बताए ही पुलिस आयी और जबरन मेरे पति को पुलिस ने कोतवाली ले आयी। नूतन ठाकुर ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति पर बदले की भावना से ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एफआईआर की कापी तक नहीं दी। आत्मदाह करने वाली पीड़िता ने कई लोगों के नाम लिए है। लेकिन करवाई मेरे पति पर, क्योंकि वह सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते है। वो पिछले कुछ दिनों से गोरखपुर और अयोध्या जाना चाहते थे
0 टिप्पणियाँ