-->

अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का प्रथम स्थापना दिवस नोएडा में धूमधाम से मनाया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, महेश चंद्रा संवाददाता ग्रेटर नोएडा वेस्ट / नोएडा। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का केवल एक साल में देश के 21 राज्यों विस्तार हो चूका है और हर जिले में व्यापारी भाइयों की बहुत मजबूत टीम है जो अपने साथियों के साथ हर दुःख सुख के क्षणों में सदैव खड़े रहते हैं।
कार्यक्रम की व्यवस्था प्रदेश प्रवक्ता जय यादव की देख रेख में पूर्ण हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रिय सचिव सुरेंदर सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रिय प्रवक्ता राजेश यादव ने व्यापारियों को फूल माला पहनाकर सम्मनित करते हुए कहा की संगठन देश भर में व्यापारियों एवं दुर्बल वर्ग के लोगो की आवाज बन रहा है और निरंतर उनकी मदद कर रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता जय यादव ने अपने सम्बोधन में कहा की व्यापारी वर्ग समाज का एक ऐसा वर्ग है जो सदैव देशहित में कार्य करता है। आमजन को छोटी बड़ी हर जरुरत का सामान कोरोना काल के मुश्किल समय में भी जान पर खेलते हुए मुहैया कराया। व्यापारी वर्ग समाज में रोजगार भी उपलब्ध करता है और टैक्स भी भरता है मगर फिर भी प्रशाशन का रवैया अच्छा नहीं रहता। सरकार को जमीनी स्तर पर सहायता करनी चाहिए और सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराना चाहिए।
राष्ट्रीय सचिव सुरेंदर सिंह यादव ने युवाओं को नए व्यवसाय शुरू करने के लिए संगठन की मदद से जल्द एक ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने की बात की। ऐसे ट्रेनिंग सेंटर व्यवसाय के नए विकल्प उपलब्ध कराएँगे और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उत्पन्न करने में देश की मदद करेंगे।
नोएडा जिलाध्यक्ष अमरीश यादव ने कार्यक्रम में आये सभी साथियों का आभार जताया और जलपान की बढ़िया व्यवस्था करवाई। इस अवसर पर गाजियाबाद जिलाध्यक्ष मनोज यादव, नीटू नागर, अमित यादव, प्रमुख मनोज यादव, अमित नैन, गुरदीप सिंह रिंकु, नरेश नागर, अजय राजपूत, पंकज मिश्रा, लखन कुमार, लक्ष्मण कुमार, गोविन्द, सुमित सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ