रालोद के भाईचारा सम्मेलन में मुस्लिमों ने तोड़ा रिकॉर्ड, पूर्व विधायक नवाजिश आलम द्वारा बुढ़ाना में भाईचारा सम्मेलन हुआ कामयाब,
बुढ़ाना।सोमवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवाजिश आलम द्वारा बुढ़ाना कस्बे के फैज गार्डन में राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। भाईचारा सम्मेलन में बुढ़ाना क्षेत्र रालोद पार्टी के सभी नेताओं ने पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाया। और भाईचारा सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी तादाद में पहुंचकर रिकॉर्ड तोड़ दिया। रालोद पार्टी के भाईचारा सम्मेलन में आए सभी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराकर करारा जवाब देना है। वही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि इस भाईचारा सम्मेलन में मुझे यहां के कुछ लोगों से बात करने पर पता चला है कि इस भाईचारा सम्मेलन में हर बिरादरी का व्यक्ति पहुँचा है। वास्तव में यहां के लोग भाईचारा चाहते हैं लेकिन भाजपा भाईचारा तोड़ने का काम करती है और ये सब चुनाव के दौरान भाजपा करती है। लेकिन इस बार यहां की जनता को ये सब नहीं करने देना है। भाईचारा तोड़ने वालों को इस बात मुंह की खिलानी पड़ेगी। रालोद युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बासित रजा ने कहा कि भाई नवाजिश आलम ने वास्तव में अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि यहां के हर बिरादरी के लोग चाहे वो हिंदू हों या मुस्लिम सभी नवाजिश को चाहते हैं। ये राजनिति है आरोप प्रत्यारोप तो लगते ही रहते हैं। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवाजिश आलम ने कहा कि यहां पर मुझे 36 बिरादरी का जो संगम देखने को मिल रहा है उससे मुझे बल मिला है। उन्होंने कहा कि में यहां से चुनाव लडने के लिए ये सब नहीं कर रहा हूं बल्कि इसलिए कर रहा हूं कि मेरा जिला मुजफ्फरनगर पहले की तरह मौहब्बतनगर के नाम से ही जाना जाए। मेरा मकसद जिला मुजफ्फरनगर और शामली की सभी विधानसभाओं में भाईचारा सम्मेलन कराने का है। आगरा भाईचारा सम्मेलन वे चरथावल विधानसभा में आगामी 02 सितम्बर को करेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रालोद के पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि अगर सत्ता के किसी भी नेता ने यहां के लोगों को हाथ लगाने की कोशिश की तो जिले की सभी सीमाए सील कर देंगे लेकिन यहां के लोगो के साथ उत्पीड़न नही होने देंगे। भाईचारा सम्मेलन अध्यक्ष पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह ने अपने आप को कुर्बान कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाईचारा कायम किया है। जो हिंदू और मुसलमान के भी दीवार बनी हुई थी उस दीवार को तोड़ने का काम स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान और संचालन रालोद नेता बाल किशोर त्यागी और बुढ़ाना ब्लाक के पूर्व प्रमुख विनोद मलिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पूर्व विधायक नवाजिश आलम का बुढ़ाना में हुआ भाईचारा सम्मेलन पूर्ण रूप से सफल रहा। भाईचारा सम्मेलन मे राष्ट्रीय महासचिव तिरलोक चन्द त्यागी, एहतेशाम सिद्दीकी, नैन सिंह, राज़ू आढ़ती, बावरा, ब्रह्मसिंह बालियान राष्ट्रीय सचिव,अमित मलिक, पूर्व सांसद अमीर आलम खान, उधम सिंह, जावेद मेम्बर, सोमपाल बालियान प्रधान उमर दराज़ खान, पूर्व विधायक राजपाल बाल्यान, योगराज मंत्री, ठाकुर चन्द्रपाल, राधे ठाकुर, बाली त्यागी, अभिषेक पवार, आदेश त्यागी, अंकित बाल्यान, हाफिज शेरदीन राणा, शोयब प्रधान, राशिद अजीम, तौसीफ राही, मनोज त्यागी पूर्व प्रधान कुँवर जावेद राणा अरशद उस्मानी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ