धौलाना।क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट निवासी एक अधिवक्ता ने पिलखुवा निवासी एकव्यक्ति पर विशिष्ट बीटीसी वर्ष 2008 में नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करने व विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत कर्ता बेहद भयभीत है।गांव निवासी अधिवक्ता कुंवरपाल सिंह ने बताया कि वह बीएड पास है। वर्ष 2008 में उसका चयन विशिष्ट बीटीसी के तहत प्राथमिक शिक्षक के रूप में होना था। लेकिन उस समय भर्ती पर रोक लग गई। जिसके बाद से मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में पिलखुवा निवासी एक व्यक्ति ने एक ग्रुप बनाया हुआ है। वह उस ग्रुप में शामिल लोगों से समय समय पर कभी कोर्ट में रिटडालने के नाम पर कभी अधिवक्ता के नाम पर वसूली करता रहता है। अब उसने शासन स्तर पर सांठ गांठ करके नौकरी दिलाने के नाम पर 25 हजार रूपये प्रति व्यक्ति मांगना शुरु कर दिया है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि वह भाजपा कार्यकर्ता है। शासन स्तर पर ऐसी कोई वसूली नहीं की जा रही है। इस पर आरोप है कि पिलखुवा निवासी व्यक्ति उखड गया।वह उसे गालियां देने लगा।साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगा। जिससे वह पूरी तरह से भयभीत है।आरोपित कई बार धन की वसूली कर चुका है। इतना ही नहीं समय समय पर पैसे ऐंठ लेने के बावजूद भी रिट में से नाम हटवा देता है। अब पीडित ने थाने में व संपूर्ण समाधान दिवस में इस व्यक्ति से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जिसकी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ