बागपत। चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी गुर्जर ने खेला, सरफाबाद, फुलेरा, सुभानपुर व सिंगोली आदि गांवों में जनसंपर्क कर रालोद की नीतियों व रितियों प्रचार-प्रसार किया।
उन्होंने वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद प्रत्याशियो को जिताने की अपील की। साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की किसान, नौजवान व मजदूर विरोधी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, बिजली व खाद के बढ़े हुए दाम, किसानों के गन्ना भुगतान में देरी, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि, कृषि यंत्रों, कीटनाशकों व खाद के दामों में वृद्धि। कपिल चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम पर यूनिट, दूसरे प्रदेशों से अत्याधिक ज्यादा हैं। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने पिछले 4 वर्षों से गन्ने के रेट में कोई वृद्धि नहीं की है, जबकि किसानी में इस्तेमाल होने वाली प्रत्येक चीज की कीमतो में बेतहाशा वृद्धि हुई है, 2022 में आने वाले चुनाव में इस सरकार को इन सबका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गांव वासियों ने कपिल चौधरी को आश्वासन दिया कि आने वाले 2022 के चुनाव में वह रालोद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजने का कार्य करेंगे। उनके साथ प्रदीप प्रधान, आकाश बैसला, सुशील बैसला, विकास कसाना, योगेश बैसला, रविंद्र बैसला, अभिषेक बैसला, दीपक बैसला आदि थे।
0 टिप्पणियाँ