फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। रविंद्र भाटी गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गुर्जर परिषद ने बताया कि ओबीसी समाज जनगणना के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को लिखा पत्र। ओर बताया की जैसा कि केंद्र सरकार ने 2021 की जनगणना प्रश्नावली में ओबीसी व जाति कॉलम जोड़ने से इंकार करते हुए जाति जनगणना करवाने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है. देश में जातियों के आंकड़े न होने से सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए कोई भी सार्थक योजना न ही बनाई जा सकती है और न ही उसे लागू कर जरूरतमंद जातियों तक उसका लाभ पहुंचाया जा सकता है।हर बार कि केंद्र सरकार ने गुमराह करते हुए वादाखिलाफी की व जातिवार जनगणना से साफ इनकार कर दिया / जिसकी वजह से आज तक पिछड़ी जातियों को उनका हक नहीं मिल सका है. इसकी गंभीरता को देखते हुए अखिल भारतीय गुर्जर परिषद व तमाम ओबीसी संगठनों ने देश भर में साझा आंदोलन करने व जाति जनगणना न कराने के निर्णय के खिलाफ जनगणना के बहिष्कार के लिए "असहयोग आंदोलन" चलाने का निर्णय लिया है. आपसे अनुरोध है कि अन्य जातियों की तरह ओबीसी की भी जनगणना कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ